होमगार्ड बहाली में सफल अभ्यर्थी मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचे

City Post Live
होमगार्ड बहाली में सफल अभ्यर्थी मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचे
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: होमगार्ड बहाली में सफल अभ्यर्थी 16 अक्टूबर को धनबाद परिसदन में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर अपनी मांग रखेंगे। विधायक राज सिन्हा ने अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने का भरोसा दिया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा के तहत उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के दौरे पर 16 अक्टूबर को धनबाद आ रहे है। होमगार्ड बहाली में सफल अभ्यर्थी सोमवार को अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचे थे। अभ्यर्थियों ने उपायुक्त से मुलाकात कर अपनी लंबित मांगों से अवगत कराया।
Share This Article