BPSC परीक्षा का फाइनल रिजल्ट, श्रीयांस तिवारी बने टॉपर
सिटी पोस्ट लाइव : बीपीएससी 63वीं संयुक्त परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आज सामने आ गया है.इसबार कुल 807 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है.जाहिर कहीं ख़ुशी कहीं गम का माहौल है. श्रीयांस तिवारी ने सबसे ज्यादा अंक लाकर टॉपर बने है.अनुराग को दूसरा स्थान और मिराज जमील को तीसरा स्थान मिला है. सुनिधि को चौथा स्थान और महिला वर्ग में प्रथम स्थान मिला है.
सिटी पोस्ट लाइव से बातचीत में श्रीयांस तिवारी ने अपनी सफलता का राज बताते हुए कहा कि नियमितरुप से अगर कोई भी आठ घंटे की पढ़ाई करे तो सफलता निश्चित है.तिवारी ने अपनी सफलता का सारा श्री अपने परिवार को देते हुए कहा कि उनके समर्थन और सहयोग की वजह से यह संभव हो पाया है.श्रीयंस तिवारी आगे यूपीएसी की तैयारी भी कर सकते हैं.