गैस सिलिंडर में हुए ब्लास्ट से 10 की मौत 30 गंभीर रुप से घायल

City Post Live

गैस सिलिंडर में हुए ब्लास्ट से 10 की मौत 30 गंभीर रुप से घायल

सिटी पोस्ट लाइव ; उत्तर-प्रदेश के मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के वलीदपुर से एक बड़ी दुर्घटना खबर सामने आ रही है.यहाँ गैस सिलिंडर में हुए ब्लास्ट से एक दो मंजिली इमारत धारसाय़ी हो गई है.इस दुर्घटना में  10 लोगों के मारे जाने और  30 से लोगों के घायल हो जाने की खबर है.सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर के अनुसार मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के वलीदपुर में सुबह साढ़े सात बजे नाश्ता बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर फटने से मकान जमींदोज हो गया.

इस गैस सिलेंडर बिस्फोट में आसपास के मकानों को भी काफी क्षति पहुंची है. स्थानीय लोगों के अनुसार धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज से सारा ईलाका थर्रा गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते 10 लोग इस हादशे में मारे जा चुके थे. 30 से ज्यादा लोग गंभीररूप से घायल हैं जिनका ईलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच बचाव कार्य में जुटी है.मलवे को हटाया जा रहा है.आश्नाका है कि और भी कुछ लोग मलवे में दबे हो सकते हैं.चारों तरफ चीख पुकार मची है. स्थानीय प्रशासन के तमाम वरीय अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं.राहत बचाव कार्य चल रहा है.

Share This Article