जलजमाव पीड़ितों का फूटा आक्रोश, घेर लिया डिप्टी सीएम सुशील मोदी का घर

City Post Live - Desk

जलजमाव पीड़ितों का फूटा आक्रोश, घेर लिया डिप्टी सीएम सुशील मोदी का घर

सिटी पोस्ट लाइवः कई दिनों तक भीषण  जल जमाव में फंसे रहने वाले राजेन्द्र नगर के लोग पानी उतरने के बाद भी परेशान हैं। हर घर में तबाही और बर्बादी की तस्वीर है। घर और सड़क से पानी तो निकल गया लेकिन उनका बहुत कुछ बहा ले गया है। सरकार और सिस्टम पर लोगों का गुस्सा है और यही गुस्सा आज फूट पड़ा है। जलजमाव पीड़ितों ने आज बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी का घर घेर लिया है। पटना में हुई भीषण बारिश के दौरान डिप्टी सीएम सुशील मोदी राजेंद्र नगर स्थित अपने इसी घर से रेस्क्यू  हुए थे। जिला प्रशासन की टीम उन्हें निकाल कर सुरक्षित सरकारी आवास पर ले गई थी।

सुशील मोदी के राजेंद्र नगर से निकलने के बाद उनके पड़ोसी इस बात को लेकर नाराज रहे कि डिप्टी सीएम होने के बावजूद सुशील मोदी उन्हें मुसीबत में छोड़कर निकल गए।सुशील मोदी के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं आक्रोशित लोगों की मांग है कि सरकार जलजमाव के लिए जिम्मेदार लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करे। साथ ही साथ लोगों को जलजमाव के वजह से हुई व्यक्तिगत क्षति का मुआवजा दिया जाए।

Share This Article