सरकार शहीदों के आश्रितों को नौकरी और मुआवजा दे : कांग्रेस
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के राहे प्रखंड के डोकाद पंचायत के शहीदों के आश्रितों को नौकरी और मुआवजा देने की मांग को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि गोमदा मोड़ से डोकाद चैनपुर सड़क का नाम शहीद पथ करने तथा डोकाद पंचायत के दरहा, चैनपुर आदि सभी गांवों को आदर्श गांव घोषित कर वहां सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करायी जाये। कमलेश ने सीएम को लिखे गये पत्र में कहा है कि रांची के राहे प्रखंड सदैव शुरवीरों एवं बलिदानियों का क्षेत्र रहा है। देश की आजादी में भी इस क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था और 1940 में रामगढ़ कांग्रेस अधिवेशन में भी अनेक लोग शामिल हुए थे। यह क्षेत्र किसान बहुल क्षेत्र है। झारखंड अलग होने के बाद सिर्फ डोकाद पंचायत से नक्सली हमले में चार जवान शहीद हुए हैं। दो दिसम्बर 2006 को इसी डोकाद पंचायत के दरहा गांव के घासी राम महतो, बोकारो में 15 जनवरी 2010 को, इसी गांव के सुरेन्द्र स्वांसी, 21 जनवरी 2012 को गुमला के चैनपुर गांव के नील मोहन महतो, गढ़वा में तथा चार सितंबर 2019 को चैनपुर गांव के ही खंजन कुमार महतो, नामकुम व दशम फॉल की सीमा पर नक्सली हमले में शहीद हुए थे। पत्र के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि राहे-गोमदा मोड से डोकाद चैनपुर पथ को शहीद पथ घोषित करने, शहीदों के परिवार के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने एवं 25 लाख अविलंब मुआवजा देने के साथ-साथ डोकाद पंचायत के दरहा, चैनपुर आदि सभी गांव को आदर्श गांव घोषित करते हुए बेहतर शिक्षा, स्वास्थ, सड़क, पेयजल, बिजली, नाली, मॉडल समुदायिक भवन, सिंचाई, कुंआ, तालाब, वृद्धापेंशन, आवाज योजना, छात्रों को शत-प्रतिशत छात्रवृति आदि सभी विकास की सुविधाएं उपलब्ध कराया जाये।