महिला से दिल लगाकर बूरे फंसे SDM साहेब, आधी रात में करना पड़ा व्याह
सिटी पोस्ट लाइव : किसी महिला के साथ दिल लगाना फिर उसे दगा देना एक सरकारी अधिकारी के लिए बहुत महंगा सौदा साबित हुआ.खबर के उत्तर-प्रदेश के कुशीनगर में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के एडीएम ऑफिस में पूरे दिन लव स्टोरी को लेकर हाई-वोल्टेज ड्रामा दिन भर चलता रहा. जिले के खड्डा तहसील में एसडीएम रहे दिनेश कुमार की पूर्व महिला मित्र ने उनपर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया. महिला का आरोप है कि शादी का झांसा देकर एसडीएम चार सालतक उसका शारीरिक शोषण करते रहे और कई बार उसका अबॉर्शन कराया.। जब उसने शादी का दबाव बनाया तो उसकी बुरी तरह पिटाई भी की.
इस मामले में खुद को बुरी तरह से अपने को घिरते देख एसडीएम शादी के लिए राजी हो गए. फिर क्या था देर रात पडरौना नगर के गायत्री मंदिर मेंहिन्दू रीति रिवाज से दोनों की बाकायदा शादी करा दी गई. शादी में गवाह के रूप में पडरौना सदर एसडीएम रामकेश यादव और हाटा के एसडीएम प्रमोद तिवारी बने.गौरतलब है कि पूर्व में खड्डा तहसील में तैनात रहे एसडीएम दिनेश कुमार पर महिला ने शादी का झांसा देकर शोषण का गंभीर आरोप लगाया था.
कुछ दिन पूर्व दिनेश कुमार का हापुड़ जिले में स्थानांतरण हुआ था जिसके बाद वो जॉइन करने हापुड़ चले गये थे. शुक्रवार को जब वो अपना सामान लेने आए तो साथ में रह रही महिला ने उनपर शादी करने का दबाव बनाया. लेकिन एसडीएम इससे मुकर गये तो महिला ने उनकी शिकायत दर्ज करने की ठान ली. फिर क्या था घंटो चले हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद डीएम साहब के आदेश पर दिल लगानेवाली इस महिला के साथ साहब को व्याह रचाना पड़ा.