OnePlus 7T Pro स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और खासियत
सिटी पोस्ट लाइव : OnePlus ने सातवी सीरीज के शानदार स्मार्टफोन OnePlus 7T Pro को लंदन में लॉन्च किया है। एशिया और यूरोप के यजर्स इस फोन को कल यानी 12 अक्टूबर से खरीद सकेंगे। इस फ़ोन के डिजाइन की बात करें तो फोन का लुक वनप्लस 7 प्रो की तरह है। वहीं, इस फोन को पहले ग्लोबल लेवल पर पेश किया था। साथ ही यूजर्स को इस फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर और लाजवाब कैमरा जैसे फीचर्स मिले हैं। वनप्लस 7टी प्रो स्मार्टफोन हेज ब्लू कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।
कंपनी ने इस फोन के साथ McLaren Edition को भी स्मार्टफोन बाजार में उतारा है। कंपनी 7टी प्रो की 53,999 रुपये और लेटेस्ट एडिशन की 58,999 रुपये कीमत रखी है। इस फोन को यजर्स ई-कॉमर्स साइट अमेजन और कंपनी की आधिकारिक स्टोर्स से खरीद सकेंगे। कंपनी ने इस फोन में 6.67 इंच का फुल एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 3120×1440 पिक्सल है। साथ ही स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3डी मिलेगा।
बढ़िया परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट दिया गया है, जो एमआईएमओ और 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा 4 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वही दूसरी तरफ ग्राहकों को McLaren Edition एडिशन में 12 जीबी रैम मिलेगी।