कैमूर : पूर्व मुखिया ने तीन लोगों को मारी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : रामगढ़ थाना क्षेत्र के सदुल्लहपुर पंचायत के पूर्व मुखिया योगेंद्र सिंह कुशवाहा ने तीन लोगों को गोली मार दी. तीनो को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये वाराणसी रेफर किया गया है. इस घटना के बाद पूर्व मुखिया योगेंद्र सिंह कुशवाहा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक राइफल, 15 जिंदा कारतूस, दो खोखा, दो पीस एटपीएम शराब जप्त हुआ है. पूर्व मुखिया पहले भी छेड़खानी और आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुके हैं. पुलिस अधीक्षक, कैमुर दिलनवाज अहमद ने बताया कि पूर्व मुखिया योगेंद्र सिंह कुशवाहा ने रात में शराब पी रखी थी.
बता दें दशहरा मेला देखकर घर लौटने के दौरान रास्ते में विवाद व मारपीट हुई. तब इसकी सूचना पुलिस को दोनों पक्षों में से किसी ने नहीं दी. घटना की जानकारी मिली तो मेरे निर्देश पर थानाध्यक्ष, रामगढ़ राजीव रंजन सिंह ने पूर्व मुखिया को गिरफ्तार किया. साथ ही लाइसेंसी राइफल, 15 कारतूस, दो खोखा व शराब की एक बोतल भी बरामद की. साथ ही उन्होंने बताया कि रात में ही मारपीट की घटना के बाद यदि सूचना मिली होती तो पुलिस त्वरित कार्रवाई करती. तब गोलीबारी की घटना घटती ही नहीं. वहीं इस घटना की पुलिस जांच कर रही है.
प्राथमिक उपचार के दौरान जख्मी लोगों ने बताया कि सुबह हमलोग रात की घटना के संबंध में पूछताछ करने के लिए पूर्व मुखिया के दरवाजे पर ज्योंही पंहुचे, उन्होंने राइफल से अंधाधुंध गोली चलाना शुरु कर दिया. जिसमे तीन लोगों को गोली लग गई. जबकि पूर्व मुखिया ने कहा कि मैंने रात में शराब पी थी, लेकिन गोली शराब के नशे में नहीं चलाई। इन लोगों से पूर्व का विवाद है. मुझे गोली मारी गई थी. सुबह में ये लोग एकजुट हो मुझे मारने आए थे, इसलिए आत्मरक्षार्थ मैंने चार राउंड गोली चलाई थी. फिलहाल पूर्व मुखिया को जेल भेज दिया गया है और घटना में घायल शशिकांत तिवार, राम एकबाल तिवारी एवं ओंकारनाथ पांडेय, को रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया है.
कैमूर से विकाश चन्दन की रिपोर्ट