City Post Live
NEWS 24x7

विस चुनाव की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने की बैठक

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

विस चुनाव की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने की बैठक

सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में बुधवार को आगामी विधानसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए गठित विभिन्न कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। उपायुक्त ने सभी वरीय एवं नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विधानसभा चुनाव के सफल क्रियान्वयन के लिए आरओ हैंड बुक, चेकलिस्ट फॉर आरओ एवं ‘72 ऑवर बिफोर दी पोल’ किताब का अध्ययन अच्छी तरह से कर लें, ताकि चुनावी कार्य में किसी तरह की कोई कमी न रहे। उपायुक्त ने जानकारी दी कि उपविकास आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल को सभी कोषांग का वरीय पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। इसलिए सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी उपविकास आयुक्त के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें। इसके अलावा उन्होंने बैठक के दौरान सभी वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी इलेक्शन मोड में आ जायें एवं गठित कोषांग एक्टिव करते हुए कार्य प्रारंभ कर दें। साथ ही उन्होंने सभी कोषांगों के वरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि चुनाव के दरम्यान प्रत्येक शुक्रवार को समीक्षा बैठक उपायुक्त स्तर से की जायेगी। ऐसे में चुनावी कार्यों का क्रियान्वयन सभी सही तरीके से करें, इसका विशेष ध्यान रखें। बैठक में अपर समाहत्ता चंद्र भूषण सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी विशाल सागर, प्रशिक्षु आईएएस रवि आनंद, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश, डीआरडीए डायरेक्टर श्रीमती नयन तारा केरकेट्टा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री रणवीर सिंह आर कार्यपालक दण्डाधिकारी सुक्षी मीनाक्षी भगत के साथ विभिन्न कोषांग के वरीय व नोडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.