गिरिराज सिंह ने किया इमोशनल ट्वीट, जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने साधा निशाना

City Post Live - Desk

गिरिराज सिंह ने किया इमोशनल ट्वीट, जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने साधा निशाना

सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी के फायरब्रांड  नेता और केंदीय मंत्री गिरिराज सिंह  ने बाढ़  के कारण पूजा, पंडाल एवं मेला का आयोजन नहीं होने पर बिहार एनडीए की तरफ से माफी मांगी है. गिरिराज ने रविवार को एक इमोशनल ट्वीट किया, उन्होंने ट्वीट में लिखा कि आज मेला शुरू हो गया है. मैं बिहार एनडीए की तरफ से उन सनातनियों से क्षमा मांगता हूं, जहां पर बाढ़ के कारण पूजा ,पंडाल एवं मेला का आयोजन नहीं हो पाया है.’

बता दें गिरिराज सिंह लगातार जहां बेगूसराय में आई बाढ़ पर नीतीश सरकार पर निशाना साध रहे थे, वहीं पटना में जलजमाव से पैदा हुई बाढ़ जैसे हालात ने गिरिराज सिंह को फिर राज्य सरकार पर हमला करने का मौका दिया. हालाँकि उनके हमले से जदयू को कोई फर्क नहीं पड़ता ऐसा खुद नीतीश कुमार के मंत्री अशोक चौधरी कह चुके हैं. लेकिन उनके बयानों पर जदयू के तरफ पलटवार जरुर किया जाता है.

गिरिराज के इमोशनल ट्वीट के जबाव में जदयू से मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि पूजा और इबादत दिल से होती है, पंडाल से पूजा नहीं होती है और राजग की ओर से उन्हें माफी मांगने की जरूरत नहीं है. जल संसाधन मंत्री संजय झा ने ट्वीट कर कहा, ‘सनातन धर्म व हिन्दू समाज के मुद्दों की तथाकथित अगुआई की कड़ी में, काश गंगा के घाटों में बाढ़ को लेकर छींटाकशी के बदले, लोग गंगा के पानी में बिहार की हिस्सेदारी सुनिश्चित करने को लेकर केंद्र में अपनी सरकार से पैरोकारी करते दिखते.’

जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘गिरिराज जी, आप केंद्रीय पशुपालन मंत्री हैं. आपको तो इंसानों से ज्यादा जानवरों की चिंता होनी चाहिए. इंसानों का हाल-चाल जानने तो आप निकले नहीं, कम से कम जानवरों का हाल तो जान लेते. अपना दायित्व कब समझेंगे आप?’ उन्होंने कहा, ‘गिरिराज जी, अगर माफी मांगने का इतना ही शौक है तो बिहार की जनता से इस बात के लिए माफी मांगिए. कि आपने केंद्रीय मंत्री रहते आजतक कोई एक काम उनके लिए नहीं किया. विवादित बयानों के जनक से ज्यादा आपकी छवि और कुछ भी नहीं.
Share This Article