मंत्री जी के घर में है डेंगू का आंतक, तीन स्टाफ अस्पताल पहुंच चुके हैं
सिटी पोस्ट लाइवः पटना में डेंगू कहर बरपा रहा है। अकेले पीएमसीएच में 300 से ज्यादा मरीज मिले हैं। जैसे आपदा आम और खास का घर नहीं पहचानती वैसे हीं डेंगू ने भी किसी को नहीं बख्शा है। बिहार सरकार के मंत्री श्याम रजक के घर पर डेंगू की दहशत फैली हुई है। मंत्री जी के तीन स्टाफ अस्पताल पहुंच चुके हैं।
सिटी पोस्ट लाइव से बातचीत करते हुए श्याम रजक के आवास पर तैनात कर्मचारियों ने कहा कि तीन स्टाफ के बीमार हो जाने के बाद डेंगू का डर इतना है कि हमलोग दिन में भी मच्छरदानी लगाकर सोते हैं। वहीं श्याम रजक ने कहा कि डेंगू से हमारे दो गार्ड और एक कुक बीमार हो गये हैं। डेंगू का प्रकोप पूरे पटना में है। उन्होंने कहा कि डेंगू के रोकथाम की जिम्मेवारी स्वास्थ्य विभाग की है और स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है।
Comments are closed.