CM नीतीश कुमार दूसरीबार चूने जायेगें JDU के राष्ट्रिय अध्यक्ष

City Post Live

CM नीतीश कुमार दूसरीबार चूने जायेगें JDU के राष्ट्रिय अध्यक्ष

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  ने दूसरी बार जनता दल यूनाइडेट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. दिल्ली स्थित जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यालय में सीएम नीतीश कुमार के प्रतिनिधि के तौर पर बिहार विधान परिषद में जेडीयू के चीफ़ व्हिप संजय गांधी ने नामांकन दाखिल किया.जेडीयू के संगठन चुनाव के चुनाव अधिकारी  अनिल हेगड़े के समक्ष नीतीश कुमार का नामांकन का चार सेट जमा करवाया गया. पार्टी के नेता संजय गांधी ने कहा कि बिहार में बाढ़ के हालात हैं और सीएम नीतीश कुमार अभी वहां के हालात के कारण व्यस्त हैं लिहाज़ा उनके बदले हम आए हैं.

अनिल हेगड़े ने बताया कि नामांकन  दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है. अब तक नीतीश कुमार के अलावा किसी और ने नामांकन दाखिल नहीं किया है.आज शाम पांच बजे तक नामांकन दाखिल करने का वक्त है. पांच अक्टूबर को नॉमिनेशन फॉर्म की जांच होगी और छह अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. अगर जरूरी हुआ तो 13 अक्टूबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा.

गौरतलब है कि पाटी में चुनाव से पहले ही यह तय है कि नीतीश कुमार निर्विरोध चुने जाएंगे. 13 अक्टूबर को ही औपचारिक रूप से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का एलान हो जाएगा. 13 अक्टूबर के बाद राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नए अध्यक्ष की ताजपोशी होगी.बता दें कि नीतीश पहली पहली बार 2016 में जेडीयू के अध्यक्ष बने थे. तब शरद यादव ने चौथी बार पार्टी का अध्यक्ष बनने से इनकार कर दिया था.अब दुसरीबार नीतीश कुमार पार्टी के निर्विरोध राष्ट्रिय अध्यक्ष चुने जायेगें.

Share This Article