बीसीसीएल के ब्लॉक दो मधुबन कोल वाशरी में लाखों की लूट
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: बीसीसीएल के ब्लॉक दो मधुबन कोल वाशरी क्षेत्र में अपराधियों ने बुधवार रात 17 पीस कंट्रोल वेट की लूटपाट कर चलते बने। साथ ही सुरक्षा प्रहरी को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट भी की। अपराधियों ने मधुबन कोल वाशरी में 301 हेड ड्रम के पास लगा हुआ कंट्रोल वेट की लूट की, जिसकी कीमत लाखों रुपये आंकी गई है। इस संबंध में बाघमारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।