विस चुनाव को लेकर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: विधानसभा चुनाव को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को मतदान की बारीकियों से संबंध में गुरुवार को प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि निर्वाचन कार्य को पारदर्शिता और समयबद्धता से किया जाय। प्रशिक्षण की गुणवत्ता रखने के लिए उपायुक्त ने मतदान कर्मियों को प्रायोगिक प्रशिक्षण पर अधिक जोर देने का तथा सभी मतदाताओं को मतदान के पूर्व निश्चित रूप से मतदाता पर्ची संबंधित बीएलओ द्वारा वितरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्रों, कार्यालयों, हाट बाजारों में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत ईवीएम से संबंधित जन जागरुकता प्रारंभ करने का निर्देश दिया। प्रशिक्षण में उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्यंजय कुमार पांडेय ने मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
Comments are closed.