बख्शे नहीं जाएंगे बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले: डीजीपी
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बच्चा चोरी का अफवाह फैलाकर अनजाने लोगों की पिटाई किये जाने की बढती घटनाओं को बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय नेकाफी गंभीरता से लिया है. उन्होंने एक बार फिर बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डे ने एक बार फिर से फेसबुक लाइव के जरिए लोगो से मुखातिब होते हुए कहा कि बिहार में कहीं कोई बच्चा चोरी की घटना नही हुई है.बच्चा चोर के अफवाह फैलाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डीजीपी ने कहा कि अफवाह फैलाने वाले पकड़े जाएंगे, जेल जाएंगे और गुंडा रजिस्टर में नाम दर्ज हो जाएगा फिर कोई काम करने के लायक नही रहेंगे.इसलिए इस अफवाह से बचिए और अफवाह फैलाने वालों की सूचना संबंधित पुलिस अधिकारियों को दें. उन्होंने कहा कि बच्चा चोरी की अफवाह में कुछ लोग अपना दुश्मनी निकाल रहे हैं. इस तरह के अफवाह फैलाने वाले लोग बख्शे नहीं जाएंगे. सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह है कि जनजागरण अभियान फैलाए। कहीं कोई बच्चा चोर नहीं है.डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को बच्चा चोरी का अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ तुरत कारवाई करने का निर्देश दिया है.