“विशेष” : उग्रतारा महोत्सव में अपूर्वा की गायकी ने मचाई धूम
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सहरसा जिले के महिषी ग्राम स्थित माँ उग्रतारा शक्तिपीठ, किसी परिचय का मोहताज नहीं है। देश के कोने-कोने से लेकर विदेश तक से श्रद्धालु, बारहों महीने यहाँ पहुँचकर, पूजा-अर्चना करते हैं। श्रद्धालुओं के आकर्षण के लिए महिषी के खेल मैदान में राज्य सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा हर साल तीन दिवसीय उग्रतारा महोत्सव का आयोजन किया जाता है ।करोड़ों खर्च कर के इस महोत्सव का आयोजन होता है। वैसे तो इसबार इस महोत्सव में एक से बढ़कर सुर साधक और साधिकाओं ने हिस्सा लिया लेकिन सबसे अधिक तालियां और सुर्खियां बटोरी अपूर्वा प्रियदर्शी ने।
सहरसा जिले के विराटपुर गाँव की रहने वाली महज 18 साला अपूर्वा, बिहार के लिए एक गौरव के रूप में उभरी है ।जिस महोत्सव में सुरों की मल्लिका साधना सरगम ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये हों,वहाँ लोगों की घनघोर तालियाँ अपूर्वा के हिस्से आयी ।अपनी चमत्कारिक आवाज से अपूर्वा ने लोगों के दिलों में ना केवल खास जगह बना ली है बल्कि आने वाले कई वर्षों तक लोग अपूर्वा की आवाज को सिद्दत से अपने जेहन में सहेज कर भी रखेंगे ।30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चले इस तीन दिवसीय महोत्सव की आखिरी रात अपूर्वा ने अपने सुरों का जलवा बिखेड़ा ।
अपूर्वा प्रियदर्शी ने “गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती” का ख्याल रखते हुए,श्रद्धा और श्रद्धांजलि के तौर पर गांधी जी के प्यारे भजन वैष्णव जन को तेने कहिये,गाकर लोगों की खूब तालियां बटोरी ।सुरीली आवाज की धनी अपूर्वा ने जय-जय भैरव और श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम गाकर लोगों को झूमने को विवश कर दिया । बिहार सहित देश के कई हिस्सों में हुए सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रमों में अपने सुरों का जलवा बिखेड़ने वाली अपूर्वा प्रियदर्शी,कई बड़े पुरस्कारों से भी सम्मानित हो चुकी हैं ।इसमें कोई शक नहीं है कि आने वाले दिनों में अपूर्वा का नाम देश की चोटी की पार्श्व गायिका की श्रेणी में आकर रहेगा ।
पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की “विशेष” रिपोर्ट