रसोई गैस की किल्लत से जूझ रहे उपभोक्ताओं का आक्रोश फूटा, लोगों ने किया सड़क जाम

City Post Live - Desk

रसोई गैस की किल्लत से जूझ रहे उपभोक्ताओं का आक्रोश फूटा, लोगों ने किया सड़क जाम

सिटी पोस्ट लाइव : लखीसराय जिले में रसोई गैस की किल्लत से जूझ रहे उपभोक्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा। पिछले एक माह से गैस नहीं मिलने से नाराज उपभोक्ताओं ने भारत गैस एजेंसी और गोदाम के पास मुख्य सड़क को घंटों जाम रखा। इस दौरान आवागमन बाधित रहा।लखीसराय भारत गैस एजेंसी के लखीसराय स्थित एजेंसी के कार्यालय और गोदाम पर उपभोक्ता सुबह से खाली सिलिंडर लेकर लाइन में लगे थे। वितरण शुरू होने का समय होने पर एजेंसी संचालक ने गैस नहीं का है बोर्ड टांग दिया। गोदाम कर्मचारियों ने बताया कि गैस समाप्त हो गया। गैस गाड़ी नहीं आने के कारण गैस नहीं मिलेगा, इस पर उपभोक्ता आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे और गैस सिलिंडर लेकर मुख्य सड़क जाम कर दिया।

उपभोक्ताओं ने कहा कि वे लोग एक महीने से गैस गोदाम पर आकर लौट रहे हैं। कंपनी वाले चार दिनों से टाल-मटोल कर रहे है। प्रतिदिन सिलिंडर की आपूर्ति नहीं की जा रही है। जाम कर रहे उपभोक्ताओं में काफी संख्या में महिलाएं बच्चे व पुरुष शामिल थे। उन्होंने कहा कि पर्व के समय सिलिंडर नहीं रहने से काफी परेशानी हो रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत कर सड़क को जाम से मुक्त कराया। भारत गैस के वितरक लखीसराय भारत गैस एजेंसी के प्रबंधक मनीष कुमार का कहना है कि जिले में गैस की किल्लत जारी रहेगी। पटना से ही कम आपूर्ति की जा रही है। पिछले दो-तीन दिनों से लगातार गैस वाहन नहीं आने के कारण गैस की समस्या हो रही है। आवश्यकता के अनुसार प्लांट से गैस की आपूर्ति नहीं होने से समस्या है। कई बार डिमांड करने के बाद भी गैस नहीं मिली। लखीसराय में गैस की आपूर्ति नियमित करने के लिए पांच दिनों तक लगातार तीन-तीन ट्रक गैस उपलब्ध कराने के बाद ही समस्या दूर होगी।

लखीसराय से संतोष कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट

Share This Article