बेगूसराय : दस दिनों से लापता छात्र का नहीं मिला कोई सुराग, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

City Post Live - Desk

बेगूसराय : दस दिनों से लापता छात्र का नहीं मिला कोई सुराग, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में एक छात्र दस दिनों से लापता है. परिजनों के काफी खोजबीन के बाद छात्र का पता नहीं चल सका है. छात्र के लापता रहने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और पुलिस से बच्चे की बरामदगी की गुहार लगा रहे हैं. घटना जिले के डंडारी थाना क्षेत्र के कटहरी गांव की है. लापता छात्र के पिता के द्वारा स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि कटहरी गांव निवासी मोहम्मद उमर का 14 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अब्दुल काबिज़ 22 सितंबर की सुबह 9:00 बजे घर से बाहर

निकला था जो खाना खाने के समय तक वापस नहीं आने के बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. परिजनों ने गांव में एवं सभी रिश्तेदारों के भी खोजबीन की बावजूद इसके कोई सुराग नहीं मिल. परिजनों ने 23 सितंबर को स्थानीय थाना में आवेदन देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आवेदन के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. लापता बच्चों का अब तक कोई सुराग नहीं मिलने से पीड़ित परिवार के सभी लोग काफी चिंतित है.

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article