बिहारशरीफ सदर अस्पताल में मचा हडकंप, सांप के साथ इलाज कराने पहुंचे परिजन
सिटी पोस्ट लाइव : बिहारशरीफ सदर अस्पताल उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, जब सर्पदंश की शिकार किशोरी के परिजन सर्प को ही लेकर इलाज कराने अस्पताल पहुंच गए. जैसे ही डब्बे में बंद सांप को निकाला इलाज करा रहे मरीज भय के मारे बेड छोड़कर भाग खड़े हुए. जब परिजनों ने बताया कि सर्प मृत है तब लोगों ने राहत की सांस ली. परिजनों का कहना है कि अक्सर सर्पदंश के शिकार मरीज को चिकित्सक यह कह कर सही इलाज नहीं करते हैं कि उसे सर्प ने ही काटा है या किसी अन्य ने.
इसलिए जब उसकी पुत्री को सांप ने काटा तो हिम्मत दिखाते हुए सर्प को मारने के बाद डब्बे में बंद कर अस्पताल लेकर चले आए. बिहारशरीफ के सोहसराय थाना इलाके के छिलका पर मोहल्ला निवासी मुस्कान कुमारी दुकान से लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में उसे विषैले सर्प ने काट लिया. चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने सर्प को पकड़ कर मार डाला और किशोरी को प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल लाया. जहां उसका इलाज किया गया और उसकी जान बच सकी.
नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट