बेगूसराय : बालिका गृह में एक 10 वर्षीय किशोरी की संदेहास्पद मौत से फैली सनसनी

City Post Live - Desk

बेगूसराय : बालिका गृह में एक 10 वर्षीय किशोरी की संदेहास्पद मौत से फैली सनसनी

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय के बालिका गृह में एक 10 वर्षीय किशोरी की संदेहास्पद स्थिति में मौत से सनसनी फैल गई है. बालिका गृह के कर्मचारियों ने बताया कि बीती रात रेखा नाम की लड़की को पेट में दर्द हुआ और उसे सवेरे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मृतिका रेखा कुमारी को 13 जून को खगड़िया बाल कल्याण समिति ने बेगूसराय बाल-बालिका गृह में रखा था और उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी. मृतका कभी अपने आप को बक्सर की रहने वाली बताती थी तो कभी दूसरे जगह की. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं पुलिस जांच के बाद पता चल पाएगा की मौत के पीछे कारण क्या है.

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article