दिनकर गोलंबर पेट्रोल पंप पर लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियों ने पाया काबू
सिटी पोस्ट लाइवः पटना के दिनकर गोलंबर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दिनकर गोलंबर स्थित पेट्रोल पंप पर भीषण आग लग गयी है। आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया। हांलाकि राहत की खबर यह है कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने की वजह यह बतायी जा रही है कि पेट्रोल पंप के टैंक में पानी भर गया था जिसकी वजह से पेट्रोल पानी की सतह पर आ गया था। किसी चिंगारी की वजह से आग लगी और विकराल रूप धारण कर लिया।
फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया ह। बता दें कि आग लगने मौके पर अफरा तफरी का माहौल है. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची थी. भीषण आग पर काबू पाने की कोशिश जारी थी. मौके पर कदमकुआं थाना की टीम की टीम भी पहुंची थी. घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग एकत्रित थे. जिनको पुलिस की टीम ने घटनास्थल से दूर हटाया.