नितिन गडकरी से मिले रांची के सांसद संजय सेठ

City Post Live
नितिन गडकरी से मिले रांची के सांसद संजय सेठ
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के सांसद संजय सेठ ने मंगलवार को नई दिल्ली में रोड हाईवे एवं ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर कचहरी चौक से रिंग रोड भाया रातू रोड को बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा एनच 23 जो पिस्का मोड़ से बिजुपाड़ा तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। पिस्का मोड़ के बाद रोड के निर्माण को छोड़ दिया गया है। पिस्का मोड़ से कचहरी चौक तक लगभग 600 मीटर रोड की स्थिति बहुत ही जर्जर है। उन्होंने कहा कि एनच 23 और एनच-75 को जोड़ती है। रातू रोड घनी आबादी वाला क्षेत्र है। यहां अक्सर जाम की समस्या रहती है। रातू रोड रांची का लाइफ लाइन है। यहां के लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए सड़क के दोनों ओर सड़क चौड़ीकरण कर सड़क बनायी जाए। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसे गंभीरता से लेते हुए पिस्का मोड़ से कचहरी चौक तक सड़क निर्माण की स्वीकृति दे दी है। यह जानकारी सांसद के प्रेस प्रतिनिधि संजय पोद्दार ने दी।
Share This Article