डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर बहुत गरम हैं पप्पू यादव, कहा-‘बहुत गंदा आदमी हैं वो’

City Post Live - Desk

डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर बहुत गरम हैं पप्पू यादव, कहा-‘बहुत गंदा आदमी हैं वो’

सिटी पोस्ट लाइवः जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह पूर्व सांसद पप्पू यादव बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर आज हमलावर थे। पप्पू यादव लगातार तीन दिनों से राजेन्द्र नगर सहित पटना के उन इलाकों में लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं और पैसे बांट रहे हैं जहां हालात अब भी खराब है लोग फंसे हुए हैं और वे इलाके अब भी जलमग्न है। पप्पू यादव आज ट्रैक्टर पर सवार होकर राजेन्द्र नगर इलाके में लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए निकले थे।

सिटी पोस्ट लाइव से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि तीस साल में नेताओं ने पूरे बिहार को बर्बाद किया। तीन दिनों में बच्चे, गाय, सुअर और कुत्तों की लाश देखी है। नगर निगम का पैसा लड़की और दारू पर लगाते हैं लोग। उन्होंने कहा कि बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी गंदा आदमी हैं, उनको तो डूबकर मर जाना चाहिए। जो आदमी खुद को नहीं बसा सका वो दूसरों को क्या बचाएगा। पप्पू यादव ने कहा कि सरकार नाटक करती है और उसके अफसर पिकनिक मनाते हैं। मुसल्लहपुर हाल्ट में हालत खराब है।

 

Share This Article