शहर के सैलाब में फंस गये हैं सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार के गुरू, बचाने के लिए नहीं मिल रही नाव
सिटी पोस्ट लाइवः तीन दिनों तक हुई बारिश ने पटना शहर को डूबो दिया है। शहर में सैलाब वाली स्थिति है। हांलाकि बारिश थमने के बाद कई इलाकों के लोगों को राहत मिली है लेकिन राजेन्द्र नगर, कंकड़बाग, पाटलीपुत्रा, एसकेपुरी जैसे कई इलाकों में स्थिति अब भी भयावह है। इन इलाकों में अब भी लोग फंसे हुए हैं। सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार के गुरू बाल गंगाधर प्रसाद भी राजेन्द्र नगर इलाके में फंसे हैं। इस इलाके में तीन दिन से बिजली नहीं है। पीने के पानी की भी दिक्कत है। आनंद कुमार के गुरू का घर राजेन्द्र नगर मे वहीं पर है जहां बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का घर है।
डिप्टी सीएम तीन दिन तक अपने घर में फंसे रहे कल उनको निकाल लिया गया लेकिन आनंद कुमार के गुरू नहीं निकाले जा सके हैं। उन्हें निकालने के लिए आनंद कुमार के भाई कांतेश कुमार आए और वोट के इंतजार में घंटो खड़े रहे लेकिन वोट नहीं मिली।
खबर लिखे जाने तक उन्हें निकाले जाने के लिए वोट का इंतजाम नहीं हो सका था और कांतेश कुमार वोट के इंतजार में पानी में घंटो खड़े थे। सिर्फ सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार हीं नहीं बल्कि इस इलाके में ढेरों लोग अब भी फंसे हुए है। जितने नाव का इंतजाम होना चाहिए था वो नहीं है। लोग गुहार लगा रहे हैं कि हमारा सामान निकालिए, हमें निकालिए इक्के दुक्के वोट गुजरते दिख जाते हैं लेकिन वो लोगों को परेशानी से निजात दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं है।