लालू ने सुशील मोदी पर साधा निशाना, कहा- दूसरों का घर उजाड़ने वाले आज खुद रोड पर आ गए

City Post Live - Desk

लालू ने सुशील मोदी पर साधा निशाना, कहा- दूसरों का घर उजाड़ने वाले आज खुद रोड पर आ गए

सिटी पोस्ट लाइव : आफत की बारिश ने लोगों की जान आफत में डाल रखी है. पानी राजधानी की सबसे बड़ी परेशानी बनी है. पटना के इलाके नदियों और झीलों में तब्दील है. वहीं राजनीतिक पार्टियां भी इस भीषण समय में राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है. एक तरफ पक्ष फरक्का डैम को खुलवाने का श्रेय लेने में लगे हैं तो दूसरी तरफ विपक्ष सत्ताधारी पार्टी पर हमला करने में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती. बता दें आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर निशाना साधा है. लालू यादव ने सड़क पर खड़े सुशील मोदी का फोटो ट्वीट कर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि गरीबों का घर उजाड़ने वाले आज खुद रोड पर आ गए हैं. गरीबों के घर देर है अंधेर नहीं.

लालू यादव ने आगे कहा कि विपक्ष को गाली दे-देकर बिहार में इतना बिकासे कर दिए है कि अब सुशील अपने और नीतीश के 15 बरस के ‘विकास’ के साथ सड़क पर खड़ा है. बता दें बिहार  की राजधानी में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से केवल आम लोग ही बेहाल नहीं हैं बल्कि ख़ास लोग भी मुश्किल में फंसे हुए हैं. रविवार की रात बारिश नहीं होने से थोड़ा पानी का स्तर नीचे जरुर हुआ है लेकिन इतना नहीं कि स्थिति सामान्य हो जाए. वहीं बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी  भी आम आदमी की तरह ही अपने घर में तीन दिनों तक कैद हो गए थे. वे अपने निजी आवास जो राजेंद्र नगर इलाके है ,जहाँ  पिछले चार दिनों से फंसे हुए थे. आज  एनडीआरएफ (NDRF) की टीम वहां पहुंची और नाव पर बैठा कर उन्हें और उनके परिवार को बाहर निकाला.

Share This Article