आफत की बारिश : पटना में सड़क पर तैरता मिला घड़ियाल! जान बचाकर भागे लोग

City Post Live - Desk

आफत की बारिश : पटना में सड़क पर तैरता मिला घड़ियाल! जान बचाकर भागे लोग

सिटी पोस्ट लाइवः आफत की बारिश ने लोगों की जान आफत में डाल रखी है। पानी राजधानी की सबसे बड़ी परेशानी बनी है। पटना के इलाके नदियों और झीलों में तब्दील हैं और अब तो द्यड़ियाल भी मिलने लगे हैं। जी हां एक वीडियो वायरल है जिसमें सड़क पर घड़ियाल तैरता दिख रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर पटना की है। हम इस वायरल वीडियो के दावे की पुष्टि नहीं करते लेकिन अगर ये वीडियो वाकई पटना का है तो अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि पानी से कितनी परेशानियों ने जन्म लिया है।

सड़क पर चलना सिर्फ इसलिए दूभर नहीं है कि पूरा इलाका जलमग्न है बल्कि खतरा घड़ियाल, सांप और बिच्छू का है जो शहर के सैलाब में आपको तैरते मिल जाएंगे और आप इनके शिकार हो सकते हैं। जाहिर है एहतियात बरतने की जरूरत है और यह बेहद जरूरी हो जाता है कि बारिश थमने के बाद भी अगर आप सड़क पर निकलें तो चलते हुए सावधान रहें।

Share This Article