जेडीयू विधायक ददन पहलवान की भविष्यवाणी, ऐश्वर्या की वजह से होगा लालू परिवार का नाश’

City Post Live - Desk

जेडीयू विधायक ददन पहलवान की भविष्यवाणी, ऐश्वर्या की वजह से होगा लालू परिवार का नाश’

सिटी पोस्ट लाइवः लालू परिवार का झगड़ा जिस तरह से कल सड़क पर आ गया है और लगातार हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है वो फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है। बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार की बहु ऐश्वर्या राय ने लालू फैमिली पर गंभीर आरोप लगाये हैं और इस पर अब राजनीतिक बयान भी सामने आने लगे हैं। कभी लालू के बहुत करीबी माने जाने वाले वर्तमान जदयू के विधायक ददन पहलवान ने भी लालू परिवार पर बड़ा निशाना साधा है. लालू परिवार पर हमला करते हुए ददन यादव ने आरोप लगाया है कि यादव समाज की बेटी को लालू परिवार प्रताड़ित करने का काम कर रहा है ऐसे में वह ऐश्वर्या राय के साथ खड़े हैं और किसी भी कीमत पर लालू फैमिली की ऐश्वर्या के खिलाफ यह नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

इतना ही नहीं ददन पहलवान ने लालू परिवार पर यादवों के अनदेखी का भी बड़ा आरोप लगा दिया है. इसके साथ-साथ उन्होंने लालू परिवार पर ऐश्वर्या राय की हत्या की साजिश का भी आरोप गढ़ दिया है. सबसे खास बात यह है कि ददन पहलवान ने लालू परिवार को लेकर भविष्यवाणी की है. उनका कहना है कि जिस तरीके से सीता के कारण लंका का नाश हुआ उसी प्रकार ऐश्वर्या राय के चलते लालू परिवार का भी नाश हो जाएगा.

बक्सर के डुमराव से जेडीयू विधायक और कभी लालू के बेहद करीबी माने जाने वाले ददन पहलवान ने लालू फैमिली को बहुत कुछ खरी खोटी सुना दिया है. उन्होंने कहां है कि लालू यादव के नाम और पैसे के बल पर लालू के लाल भूटानी कर रहे हैं. उन्हें इस बात की भी चिंता नहीं है कि उनके पिता की हालत कितनी खराब है. ददन यादव ने आखिरकार इसका निष्कर्ष भी बता दिया है. ददन यादव ने कहा है कि यादव समाज की बेटी किसी और के घर में जाएगी तो बहुत बदनामी होगी इसलिए तेजस्वी यादव की शादी ऐश्वर्या राय से करा देनी चाहिए।

Share This Article