पॉलीथिन मुक्त रांची बनाने की युवा दस्ता ने ली शपथ
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: युवा दस्ता कार्यकारिणी की बैठक रविवार को रांची के पहाड़ी मंदिर प्रांगण में हुई। बैठक की अध्यक्षता युवा दस्ता के अध्यक्ष बादल सिंह और आशुतोष द्विवेदी ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि दुर्गा पूजा के दौरान भक्तों की सेवा के लिए युवा दस्ता पूरी तरह से तत्पर रहेगा। साथ ही भक्तों की परेशानियों का निबटारा करेगा। बादल सिंह ने कहा कि युवा दस्ता का प्रयास है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर रांची को पॉलीथिन मुक्त बनाया जाये। इसके लिए युवाओं ने शपथ भी लिया। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान युवा दस्ता के लोग श्रद्धालुओं से पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने की अपील करेगा। इस अवसर पर दुर्गा पूजा में महिलाओं की सुरक्षा, पंडालो की साफ सफाई, बिजली पानी, टॉयलेट, फायर ब्रिगेड, मेडिकल की टीम, पुलिस सुरक्षा, सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी, पॉकेटमारो और असामाजिक तत्वों से निबटारा आदि मुद्दे को मिलकर निबटारा करने का संकल्प लिया गया। बैठक में शुभम सिन्हा, सुभम ठाकुर, गर्व अग्रवाल, रंजन, अंशुल सिंह, कुणाल सौरभ, अवदेश सिंह, अनुराग शर्मा आदि उपस्थित थे।