मौत और मातम बन गयी है बारिश, बिजली के करंट लगने से गयी एक और व्यक्ति की जान
सिटी पोस्ट लाइवः रूकरूक कर लगातार हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। मुसीबत की यह बारिश एक साथ कई परेशानियों को साथ लायी है। हालात इतने भीषण हो चले हैं कि अब बारिश मौत और मातम की वजह बन गयी है। करंट लगने से दूसरे मौत की खबर आ रही है। राजधानी पटना से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां बिजली की करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है। घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के करहबिगहिया में काली मंदिर के समीप में यह हादसा हुआ है।
बताया जा रहा है कि 40 वर्षीय सोनू अपने घर में बिजली को ठीक कर रहा थी। इसी दौरान उसे बिजली का झटका लगा और उसकी मौत हो गई है। बता दें महज 24 घंटे के अंदर राजधानी में करंट लगने से मौत की यह दूसरी घटना है। शनिवार को कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित काली मंदिर के पास एक 14 वर्षीय बच्चे को करंट लग गया था।
घटना में गंभीर रुप से घायल बच्चे को परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए पीएमसीएच ले गए, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से घर में लगे ग्रिल में करंट दौर रहा था। जिसे बच्चे ने पकड़ लिया था। बच्चे की मौत के बाद पूरे घर में कोहराम मच हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।