फुलवारीशरीफ हत्या कांड का उद्भेदन ,तीन अपराधी पकडे गए

City Post Live
फुलवारीशरीफ हत्याकांड

सिटीपोस्टलाईव:फुलवारीशरीफ हत्याकांड  –16 मई को फुलवारी थाना अंतर्गत कांग्रेस मैदान के पास हुई  शूटआउट की घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया है.गौरतलब है कि दिन-दहाड़े 16 मई को सूरज चौहान नाम व्यवसाई को अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी थी.इस हत्याकांड मामले में शूटर शेखर कुमार सहित दो अन्य अपराधियों को एसएसपी मनु महाराज की टीम ने पेठिया बाजार  से गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने जब गिरफ्तार अपराधियों की धुलाई शुरू की तो सबने हत्या का राज खोल दिया.हमलावरों ने बताया कि इस पूरे घटना का मास्टरमाइंड सुरेंद्र है.उसी ने इन्हें हत्या की सुपारी दी थे.हत्या के लिए इन्हें हथियार मुहैया कराया था.पुलिस ने उस हथियार को भी बरामद कर लिया है जिसका इस्तेमाल सूरज की हत्या में किया गया था.

फुलवारीशरीफ हत्याकांड- गौरतलब है कि दिन-दहाड़े हुई इस हत्या की बारदात से फुलवारीशरीफ के लोग दहशत में हैं.लोगों का कहना है कि अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि उन्हें घर से दिन में भी निकालने से डर लगता है.एसएसपी मनु महारज खुद इस हत्या काण्ड की मोनिटरिंग कर रहे थे जिसका नतीजा ये हुआ कि दो दिन के अन्दर हत्यारे पुलिस के हाथ लग गए.

Share This Article