सिटीपोस्टलाईव: (कुंदन कुमार) जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपने खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट द्वारा जारी गैर जमानती वारंट जारी किये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए सिटीपोस्टलाईव से कहा कि कोई बेल रिजेक्ट नहीं हुआ है.पप्पू यादव ने कहा कि एक पुराना केस एक कोर्ट से दुसरे कोर्ट में ट्रांसफर हुआ था.इस मामले की जानकारी उन्हें नहीं थी इसलिए कोर्ट के आदेश के अनुसार वो कोर्ट में हाजिर नहीं हो पाए थे.पप्पू यादव ने कहा कि वो कोर्ट का सम्मान करते हैं और बहुत जल्द ही कोर्ट में हाजिर होकर शिकायत दूर कर देगें.गौरतलब है कि एक दोहरे हत्याकांड मामले के अभियुक्त पप्पू यादव हैं और उसी मामले में कोर्ट में उनके हाजिर नहीं होने के कारण उनका बेल बांड खारिज कर कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया था .
गौरतलब है कि वर्ष 1991 में जानकी नगर थाना क्षेत्र में कलानंद झा और अजय सिंह की हत्या कर दी गई थी जिसमे पप्पू यादव सहित कई अन्य को आरोपी बनाया गया था. फिलहाल पप्पू यादव जमानत पर थे, लेकिन बुधवार को बेल बांड खारिज कर कोर्ट ने एसएसपी को वारंट की तामील करने का आदेश भेंज दिया था.पप्पू यादव ने कहा कि उनके खिलाफ राजनीतिक कारणों से हमेशा मुकदमे दर्ज होते रहे हैं .लेकिन उन्हें पूरा है कि कोर्ट में उन्हें न्याय मिलेगा.