NMCH के ICU में घुसा बारिश का पानी, मरीजों को किया गया PMCH शिफ्ट
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में बीते दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. कई इलाकों में जलजमाव जल जमाव इस कदर हुआ है कि शहर की सड़कें नदी में तब्दील हो गई हैं. पूरी राजधानी पानी पानी हो गई है. आम जनजीवन पर पूरी तरह से अस्त व्यस्त है.
भारी बारिश से पटना सिटी (Pat)na City) के अगमकुआं स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) झील में तब्दील हो गया है. अस्पताल का मेडिसीन विभाग, इमरजेंसी, गायनी और शिशु रोग विभाग में पानी भर गया है. अस्पताल के कई वार्डों में एक फीट से अधिक पानी जमा है जिससे भर्ती मरीज और उनके साथ आए परिजनों के साथ स्वास्थ्यकर्मियों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
बारिश का पानी अस्पताल के आईसीयू में भी घुस गया है, हालांकि अस्पताल प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आईसीयू के सभी मरीजों को पटना कॉलेज मेडिकल हॉस्पिटल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया है.NMCHएनएमसीएच के कई वार्ड में जलजमाव की स्थिति है इसलिए मरीजों को अन्य जगहों पर शिफ्ट किया जा रहा है
मेडिसीन विभाग के सभी मरीजों को अस्पताल के ऑडिटोरियम में शिफ्ट किया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. दूसरी ओर अस्पताल में जलजमाव के कारण मरीजों का पलायन शुरू हो गया है.अस्पताल अधीक्षक चंद्र शेखर प्रसाद ने विपरीत परिस्थिति में भी अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीज और उनके परिजनों को हरसंभव मदद किए जाने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर सिविल ड्रेस में मरीजों की सेवा में जुटे हुए हैं.