आफत की बारिश में डूब गयी राजधानी, पाटलीपुत्रा, एसकेपुरी, डाकबंगला सब जलमग्न

City Post Live - Desk

आफत की बारिश में डूब गयी राजधानी, पाटलीपुत्रा, एसकेपुरी, डाकबंगला सब जलमग्न

सिटी पोस्ट लाइवः लगातार रूक रूककर हो रही बारिश पहले हीं परेशानी बनी थी कि शुक्रवार रात भर हुई बरसात आफत बन गयी है। राजधानी पटना के ज्यादातर इलाके जलमग्न हैं। चाहे वो बोरिंग रोड का इलाका हो, पाटलीपुत्रा का इलाका हो, एसकेपुरी हो या फिर डाकबंगला चैराहा हो सब डूबा हुआ है। भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है और नाव चलाने वाली स्थिति है।

सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष ने जब बारिश में डूबे पटना के लोगों से बातचीत की तो ज्यादातर लोगों ने कहा कि ऐसी बरसात और उस बरसात में पटना का यह हाल उन्होंने कभी न हीं देखा था। लोगों के घरों तक पानी है। दफ्तर जाना मुश्किल है। परेशानी इस हद तक है कि कई लोग अपने घर को छोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट हो रहे हैं।

Share This Article