पानी भरे गड्ढे में डूबकर तीन छात्रों की मौत, परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बारिश कहर बनकर टुटा है. पुरे बिहार में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. अब बेगूसराय से एक गढ्ढे में तीन छात्रों के डूबकर मौत हो जाने की सनसनीखेज खबर आई है.खबर के अनुसार शुक्रवार लाखो थाना क्षेत्र के शाहपुर में पानी भरे गड्ढे में डूबकर 3 छात्रों की मौत हो गई. सभी छात्र बेसिक स्कूल शाहपुर चौथी तथा पांचवी कक्षा के छात्र थे. मृतक की पहचान रणविजय सिंह के पुत्र अमन कुमार, भीखो चौधरी के पुत्र दीना कुमार एवं ननकू पंडित के पुत्र अमन पंडित के रूप में की गई है.
स्थानीय लोगों के अनुसार बारिश की वजह से छात्र भींगते हुए विद्यालय पहुंचे थे. भारी बारिश की वजह से विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बारह बजे दिन के आसपास विद्यालय में छुट्टी कर दी. जब सभी छात्र वापस घर जा रहे थे इसी दौरान मृतक सभी छात्र अपने एक अन्य साथी के साथ शाहपुर स्थित एक गड्ढे में स्नान करने लगे. इसी दौरान मृतक तीनों छात्र गहरे पानी में चले गए जिससे उनकी मौत हो गई.
मौके पर मौजूद सबसे छोटे छात्र ने जब बहुत देर तक तीनों को पानी से नहीं निकलते देखा तो फिर गांव वालों को इसकी सूचना दी. बाद में मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों ने तीनों छात्र के शव को गड्ढे से बाहर निकाला. इस बड़ी घटना के बाद पूरे गांव में हाहाकार मच गया.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिला प्रशासन की तरफ से आपदा प्रबंधन के तहत सभी मृतक छात्रों के परिजनों को चार चार लाख रुपए राशि देने की घोषणा की गई है.