गड्ढे में गिरने और सांप के काटने से हुई मौत भी अब प्राकृतिक आपदा
गड्ढे में गिरने और सांप के काटने से हुई मौत भी अब प्राकृतिक आपदा
सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो: झारखंड सरकार ने डोभा में डूबने से होने वाली मौत और सांप के काटने से होने वाले मौत को भी प्राकृतिक आपदा में सम्मलित किया है। इसका सीधा फायदा राज्य की गरीब ग्रामीण जनता को आर्थिक मदद के रूप में मिल रहा है। उक्त बातें भू राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कही। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा के कारण होने वाली मौत के प्रति सरकार सजग है और पीड़ित के परिवार के साथ सरकार खड़ी है। उन्होंने कहा कि असमय मौत को कोई नही रोक सकता लेकिन थोड़ी आर्थिक मदद पीड़ित परिवार को आने वाले जीवन के लिए मददगार साबित होती है। बाउरी ने मोदी करकट्टा गांव और बड़ाजोर पंचायत के बनगोड़िया आदिवासी टोला के दो पीड़ित परिवारों को चार लाख रुपये की मुआवजा राशि प्रदान की। ज्ञात हो कि दो सितंबर को मोदी करकट्टा गांव के पांच वर्षीय बालक कुणाल मोदी की मौत डोभा में डूबने से हो गयी थी। उसके बाद स्थानीय विधायक ने उनके परिजनों से मिलकर सरकार की तरफ से मुआवजे का भरोसा दिलाया था।