बोधगया सेक्स स्कैंडल: मेडिकल रिपोर्ट सामने आया, FSL टीम साथ ले गई सैंपल

City Post Live

बोधगया सेक्स स्कैंडल: मेडिकल रिपोर्ट सामने आया, FSL टीम साथ ले गई सैंपल

सिटी पोस्ट लाइव : बोध गया होटल सेक्स स्कैंडल के मामले में एक न्य मोड़ सामने आया है. पुलिस ने होटल से पकड़ी गई चारों लड़कियों का दो दिन बाद मेडिकल जांच कराई. इस जांच रिपोर्ट में चार में से दो महिलाओं के सेक्सुअली एक्टिव रहने की रिपोर्ट सामने आई है. गौरतलब है कि ईन महिलाओं के साथ पकडे गए उनके दो रिश्तेदारों ने ये आरोप लगाया था कि उनकी महिलाओं के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है. वो नाचने-गाने आई थीं और जब आयोजकों द्वारा पैसा देने से मना कर दिया गया तब उन्होंने खुद पुलिस को फ़ोन कर बुलाया था.लेकिन पुलिस ने साजिश के तहत इसे एक सेक्स रैकेट का मामला बना दिया.

गौरतलब है कि 22 सितंबर की रात डांस पार्टी के लिए झारखंड (Jharkhand) की रहने वाली डांसर लड़कियों (Dancer Girls) को बोध गया के एक होटल में बुलाया गया था.पुलिस का कहना है कि रात में डांस खत्म होने के बाद युवकों ने अश्लील हरकतें की थी. इस केस में 4 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था. अब महिला डांसरों के साथ में छेड़छाड़ और सेक्स रिलेशन की मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि हो गई है.

गौरतलब है कि पुलिस के हाथ छेड़छाड़ करने का कोई आरोपी नहीं आया था. फिर पुलिस ने होटल के सीसीटीवी को खंगाला. उस सीसीटीवी के जरिये उसने डांस पार्टी में शामिल लोगों की पहचान की. सीसीटीवी के विडियो के आधार पर ही पुलिस ने होटल के मालिक एवं कर्मचारी के साथ साथ और दो लोगों को इस मामले में अभियुक्त बनाया है. अभीतक सभी मुख्य चार आरोपी फरार है. हालांकि गिरफ्तार  किए गए डांसर के सहयोगियों ने पुलिस पर मामला बदलने का आरोप लगाया है.उनका आरोप है कि कार्यक्रम करवा कर पेमेंट नहीं देने का मामला था लेकिन पुलिस ने इसे सेक्स रैकेट का मामला बना दिया है.

गया के एसएसपी राजीव मिश्रा भी मानते हैं कि रात के डेढ़ बजे महिला डांसर एवं उनके सहयोगियों द्वारा बोधगया थाना को फोन करके बुलाया गया था. यहां के नामचीन होटल में उनके के साथ छेड़छाड़ की शिकायत की गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया था. पर होटल मालिक समेत मुख्य चार आरोपी पुलिस के आने की सूचना के बाद फरार हो गए थे.

डांसर को बुक कराने वाले गिरफ्तार कलाकार करण गुप्ता ने आरोप लगाया है कि पार्टी को डांसर का कार्यक्रम अच्छा नहीं लगा था जिसके बाद उनसे पूरा पैसा दिये बिना ही यहां से जाने को कहा गया, इसलिए कलाकारों की टीम के सदस्यों ने पुलिस को फोन करके बुलाया था. लेकिन पुलिस ने मामला बदल दिया और उन लोगों पर झूठे आरोप लगाकर गिरफ्तार कर लिया गया.गया एसएसपी के अनुसार बहरहाल इस मामले मे पुलिस हरेक एंगल से जांच कर रही है. बारीकी से जांच करने के लिए एफएसएल की टीम ने भी नमूने एकत्र किए हैं. रिपोर्ट आने के बाद मामला और स्पष्ट हो जाएगा.

Share This Article