एक्सक्लूसिव इंटरव्यूः चुनाव खत्म होने दीजिए नप जाएंगे बीजेपी के बड़बोले नेता’

City Post Live - Desk

एक्सक्लूसिव इंटरव्यूः चुनाव खत्म होने दीजिए नप जाएंगे बीजेपी के बड़बोले नेता’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता श्याम रजक ने संकेत दिये हैं कि बीजेपी के जो नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व पर सवाल खड़ा कर रहे हैं और उनके खिलाफ बयान देते हैं वो बिहार विधानसभा चुनाव के बाद नप जाएंगे। उनके खिलाफ बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व कार्रवाई करेगी।

सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बाचतीत करते हुए श्याम रजक ने कहा कि बीजेपी के जो बड़बोले नेता नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं उनको जनता भी जवाब देगी और उनका शीर्ष नेतृत्व भी उनको जवाब देगा। उन्होंने कहा कि बयानबाजी करने वाले नेता कमजोर हैं उनसे हमें कोई शिकवा शिकायत नहीं है। हम सिर्फ इतना जानते हैं कि नीतीश कुमार लोगों के दिलो में बसते हैं।

2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी पीएम मोदी ने कहा था कि बिहार में एनडीए नीतीश के नेतृत्व में हीं चुनाव लड़ेगी। जो नेता बयानबाजी करते हैं लोकसभा चुनाव में वही नेता घिग्घी बांधे रहते थे और अपने चुनाव क्षेत्र में प्रचार के लिए आग्रह करने उनके पास आते थे। श्याम रजक ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिसकी जितनी राजनीतिक हैसियत होगी उसे उतनी सीटें मिलेगी लेकिन चेहरा तो नीतीश कुमार हीं होंगे।

Share This Article