सडक हादसे मे विधायक नागेन्द्र महतो बाल बाल बच्चे
सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: बिष्णुगढ थाना क्षेत्र के बोदरा चलनिया के पास बुधवार की दोपहर लगभग तीन बजे एक ट्रक ने बगोदर से रांची जाने के क्रम में विधायक नागेन्द्र महतो के वाहन को पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन में बैठे विधायक सहित उनके अंगरक्षक बाल बाल बचे। दुर्घटना की सूचना कार्यकर्ताओं को मिलने के बाद आनन-फानन घटनास्थल पहुंचे। बताया जाता है विधायक नागेन्द्र महतो बगोदर बस पडाव स्थित पार्टी कार्यालय में एक कार्यक्रम कर रांची जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक चालक नशे में धुत था। बिष्णुगढ पुलिस ने ट्रक व चालक को अपने कब्जे में ले लिया है।