सिटीपोस्टलाईव: 22 साल के अमर को अपने पड़ोस की 18 साल की रानी से प्रेम हो गया.दोनों का प्रेम इस कदर आगे बढ़ा कि दोनों ने हमेशा साथ मरने की कसमे खा ली.लेकिन जब परिवार ही इनके प्यार का दुश्मन बन गया तब इन्होने तय किया कि साथ जी ना सके लेकिन साथ मरेगें जरुर.दोनों प्रेमी जान देने के फैसले के साथ चल पड़े समस्तीपुर जिले के रेलवे स्टेशन की 34- 35 नंबर रेलवे गुमटी के पास. दोनों ने देखा ट्रेन आ रही है .फिर क्या था दोनों ही सो गए रेप पटरी पर एक दुसरे को पकड़ कर.जब तक स्थानीय लोग दोनों को बचाने दौड़े, तब तक मौत बनकर आती ट्रेन देख प्रेमिका ने अपना फैसला बदल दिया और अपना हाथ छुड़ा अपने प्रेमी को पटरी पर छोड़ भाग गई . ट्रेन ने देखते ही देखते प्रेमी को कुचल दिया .प्रेमिका रोने बिलखने की बजाय वहां से भाग चली .
सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे आरपीएफ पोस्ट प्रभारी धनंजय कुमार को ट्रेन से कट कर अपनी जान गंवाने वाले प्रेमी की लाश भी नहीं मिली़.लोगों ने पुलिस को बताया कि उनके वहां पहुंचने से पहले ही घरवाले युवक का शव उठाकर भाग निकले़. मृतक युवक दलसिंहसराय थाने के केवटा के वार्ड नंबर तीन के निवासी स्व़र्गीय विजयकांत राय उर्फ लालबाबू राय का छोटा पुत्र अमर कुमार बताया जा रहा है. उसकी कथित प्रेमिका भी दलसिंहसराय थाने के भगवानपुर चकसेखू कुरनी की रहनेवाली थी और केवटी उसका ननिहाल है.पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है.वह यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर क्यों इस प्रेमी जोड़े ने जान देने का फैसला लिया .