पटना के कारोबारी की पुत्री ने पंखे से फंदा लगाकर दे दी जान
सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना से आत्म-हत्या की एक बड़ी खबर सामने आ रही है.पटना के एक कारोबारी की पुत्री ने पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है. घटना की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. खबर के अनुसार गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में यह हादशा हुआ है. एक कारोबारी की पुत्री ने फांसी लगाकर जान दे दी है.
पुलिस मौके पर पहुंच गई है.मामले की तहकीकात जारी है.पुलिस के अनुसार उसे मौके वारदात से एक सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट के समाज की दकियानूसी और शकी सोच की वजह से उसने जान दी है.जाहिर है मामला उलझा हुआ है.लड़की ने वे-वजह अपने ऊपर शक संदेह करने का आरोप लगाया है.पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि छात्रा का ईशारा किसकी तरफ है.किसके दकियानूसी और शकी सोच ने उसे आत्म-हत्या के लिए मजबूर किया?
छात्रा ने अपने साइड नोट में आगे लिखा है- समाज के आधारहीन आरोप मेरे बर्दास्त से बाहर है और इसी वजह से मै खुदकुशी कर रही हूं.पुलिस छात्रा के परिजनों के साथ साथ आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जड़ तक पहुँचने की कोशिश में जुटी है.