मुजफ्फरपुर में सीएम नीतीश की गाड़ी पर फेंकी स्याही, जनक्रांति पार्टी के कार्यकर्ता गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइवः मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में कई योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के लिए जा रहे सीएम नीतीश कुमार की गाड़ी पर जनक्रांति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्याही फेंकी है और काले झंडे दिखाकर सीएम का विरोध किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एसकेएमसीएच में पीडियाट्रिक आईसीयू सहित कई योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के लिए पहुंचे हैं। स्याही फेंके जाने के मामले में जनक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जिला छात्र अध्यक्ष अंकित कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बता दें कि मुजफ्फरपुर और उसके आसपास के इलाकों में चमकी बुखार से सैकड़ों बच्चों की मौत के बाद बिहार सरकार अब जाकर जागी है. अब मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में बच्चों के लिए शिशु आईसीयू बनने वाला है. चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों को देखने के बाद सीएम नीतीश ने ऐलान किया था कि एसकेएमसीएच में शिशु आईसीयू बनाया जाएगा. उसके तत्काल बाद बिहार कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी और आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एसकेएमसीएच में शिशु आईसीयू समेत 105 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है।