छपरा : बाढ़ का पानी अब आवासीय इलाकों में घुसा, लोगों को हो रही भारी परेशानी

City Post Live - Desk

छपरा : बाढ़ का पानी अब आवासीय इलाकों में घुसा, लोगों को हो रही भारी परेशानी

सिटी पोस्ट लाइव : भले ही बाढ़ से बचने के लिए बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के आग्रह पर केंद्र सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल स्थित फरक्का बराज का फाटक खोल दिया गया हो, लेकिन बिहार के छपरा में बाढ़ का पानी अब आवासीय इलाकों  में प्रवेश कर चुका है. बाढ़ का पानी कई मकानों के अंदर प्रवेश कर गया है जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है. वही हाजीपुर से गाजीपुर ( यूपी ) को जाने वाली मुख्य मार्ग NH – 19 पर इनई गांव के समीप बाढ़ का पानी चढ़ना शुरू हो गया जिससे इस मार्ग पर आवागमन बाधित होने की संभावना बढ़ गई है. यही नहीं इस मार्ग से सटे डॉ पीएम सिंह डिग्री कॉलेज में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से इस कॉलेज के कर्मियों और छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वही जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के बीए में नामांकन की तीसरी सूची जारी कर अंतिम तिथि की घोषणा कर दी गई है.

छात्र – छात्रा बीए में नामांकन के लिए बाढ़ के पानी से लबालब होने के बावजूद कॉलेज में जाने को मजबूर है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र – छात्राओं की इस समस्या से बेफिक्र है. वही बिहार में सरकार द्वारा जोर – शोर से चलाये जा रहे नल – जल योजना की सच्चाई तब सामने आई जब शहर के ब्रह्मपुर इलाके की दंपति बाढ़ के आये पानी में सड़क किनारे कपड़े की धुलाई करने लगा. दंपति का कहना था कि उसके घर मे पानी की कोई व्यवस्था नही है. घर के पास एक सार्वजनिक चापाकल है जिस पर हमेशा भीड़ लगी रहती है. सरकार द्वारा करोड़ो रूपये इस महती नल – जल योजना पर खर्च कर हर घर नल-जल योजना का लाभ पहुचाने का दावा किया जा रहा है. बताते चले कि छपरा स्थित ब्रह्मपुर छपरा नगर निगम क्षेत्र के दायरे में आता है. वही इस पूरे मामले पर सारण डीएम सुब्रत सेन से प्रतिक्रिया लेने का प्रयास किया तो उन्होंने प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.

Share This Article