सदाकत आश्रम में चल रही है कांग्रेस की अहम् बैठक, हो सकता है बड़ा फैसला
सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव के बाद पहलीबार सदाकत आश्रम में आज मंगलवार को राजनीतिक चहलकदमी दिखाई दे रही है. आज कांग्रेस कमिटी की बैठक चल रही है. बिहार प्रदेश के तमाम बड़े नेता इस बैठक में शामिल हैं.बैठक ठीक 12 बजे शुरू हो गई है.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन ओहन झा का कहना है कि सोनिया गांधी के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ता 2 अक्टूबर को सड़क पर उतरेंगे और पदयात्रा करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ लोगों को गोलबंद करने के लिए कांग्रेस के नेता कार्यकर्त्ता गावं गावं जायेगें.
सदाकत आश्रम में चल रही इस बैठक में बिहार कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी एवं सलाहकार समिति के सदस्य, सांसद, विधायक , विधान पार्षद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक एवं पूर्व विधान पार्षद एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शामिल हैं. प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार आज की बैठक में सदस्यता अभियान, 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती, कांग्रेस संगठन की मजबूती जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा. बैठक की अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस के अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा ने कहा कि इस बैठक में विधान सभा सीटों पर होनेवाले उप-चुनाव को लेकर कोई ख़ास चर्चा नहीं होगी.
लेकिन सूत्रों के अनुसार इस बैठक में विधान सभा की पांच सीटों के लिए हो रहे उप-चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी. बिहार प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर इसी वजह से इस बैठक में मौजूद हैं. वीरेंद्र सिंह राठौर तीन दिन पहले तेजस्वी यादव से उप-चुनाव में तीन सीटों की मांग को लेकर मिल चुके हैं. लेकिन तेजस्वी यादव ने एक भी सीट देने से मना कर दिया है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार आज इस बैठक में पार्टी उप-चुनाव को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है. ज्यादा संभावना है कि पार्टी उत्तर-प्रदेश की तरह बिहार में भी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर दे.