पीके’ के ट्वीट ने कांग्रेस के आरोप को मजबूत किया है? मोदी पर ट्रंप के स्टार प्रचारक होने का लग रहा आरोप’
सिटी पोस्ट लाइवः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस पहले कहा कि पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्टार प्रचारक बनने की कोशिश कर हैं। दरअसल पीएम मोदी ने हाउडी प्रोग्राम के दौरान एक नारा लगाया था। अबकी बार ट्रंप सरकार। इसी नारे को लेकर कांग्रेस इस कार्यक्रम को लेकर पीएम मोदी पर हमलावर है। दूसरी तरफ जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने भी एक ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि-‘चुनाव का सामना करने जा रहे श्चुनावी रूप से कमजोरश् अमेरिका के राष्ट्रपति पर भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा कुछ सार्थक लाभ उठाने के लिए एक रणनीतिक और स्मार्ट कदम… हमारे सबसे बड़े फायदों में से एक -‘संख्याओं’ का उपयोग करना जैसे पहले कभी नहीं देखा गया। लोकतंत्र में, यह काफी मायने रखता है !!’
इस ट्वीट के मायने यह निकाले जा रहे हैं कि प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की है और इसे एक बेहतर कदम बताया है। लेकिन प्रशांत किशोर के ट्वीट की पहली लाइन कांग्रेस के आरोपों को मजबूत करती नजर आ रही है। मसलन प्रशांत किशोर ने लिखा है कि चुनाव का सामने करने जा रहे चुनावी रूप से कमजोर अमेरिका के राष्ट्रपति पर भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा कुछ सार्थक लाभ उठाने के लिए एक रणनीतिक और स्मार्ट कदम।’ तो क्या जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कांग्रेस की भाषा बोल रहे हैं या फिर पीएम की तारीफ के बहाने सधे शब्दों के कांग्रेस के आरोपों का समर्थन कर रहे हैं? यह सवाल लाजिमी है।
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने ट्वीट कर पीएम मोदी को उनके बयान के लिए घेरा। शर्मा ने ट्वीट कर कहा, ‘माननीय प्रधानमंत्री आपने किसी दूसरे देश के घेरलू चुनावों में दखल नहीं देने की लंबे समय से चले आ रहे भारत की विदेश नीति का उल्लंघन किया है। यह भारत के दीर्घकालिक रणनीतिक हितों के लिए हानिकारक है। शर्मा ने कहा कि हम आपको याद दिलाना चाहते हैं कि आप अमेरिका में हमारे प्रधानमंत्री के तौर पर हैं न कि अमेरिकी चुनावों के स्टार कैंपेनर।