सिटीपोस्टलाईव:राज्य के दिव्यांगों की तरफ अब सरकार का ध्यान गया है. परिवहन विभाग ने दिव्यांगों की मांग पर उनकी परेशानियों को महसूस करते अब दिव्यांगों को लाइसेंस निर्गत करने के लिए जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय में बकायदा अलग काउंटर होंगे.यहीं नहीं गाडिय़ों की खरीद पर भी उन्हें सात फीसद की छूट दी जाएगी. परिवहन भवन में बुधवार को पत्रकारों से यह जानकारी परिवहन सचिव संजय अग्रवाल बताया कि अलग लाइसेंस खिड़की का प्रावधान सुनिश्चित करने और गाडिय़ों की खरीद पर सात फीसद रोड टैक्स में छूट देने संबंधित शासनादेश जारी कर दिया गया है.
डीटीओ से कहा गया है कि वह लाइसेंस बनाने के दौरान जांच के समय दिव्यांगों को विशेष प्राथमिकता देने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें. इससे पूर्व संजय अग्रवाल ने विभिन्न जिलों से आए दिव्यांगों को लाइसेंस और स्मार्ट कार्ड देकर योजना की शुरुआत की. दिव्यांगों ने सरकार की इस पहल पर आभार प्रकट किया. लाइसेंस नहीं होने की वजह से पुलिस कर्मियों और परिवहन अधिकारियों के प्रताडऩा से संबंधित अनुभव भी साझा किए.