सभी पूजा पंडालों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति और शहर की विभिन्न पूजा कमेटी की बैठक सोमवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता महासमिति के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद जौहरी ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सुरक्षा के मद्देनजर सभी पूजा कमेटी पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाये। वहीं एक निर्धारित समयावधि में सभी पूजा पंडाल एक ही भजन आरती बजाऐंगे। इस दौरान कोई भी पूजा पंडाल में दूसरा भजन नहीं बजेगा। बैठक में कहा गया की डालटनगंज शहर के दुर्गोत्सव को भव्य बनाने की दिशा में महासमिति लगातार प्रयास कर रही है जिसमें सभी पूजा कमेटी का सहयोग अपेक्षित है। बैठक में लिए गए निर्णयानुसार पूजा पंडाल में प्लास्टिक की सामग्री का प्रयोग वर्जित है । प्रसाद वितरण भी पत्ता के बने दोना में ही करना है। वहीं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। वहीं केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति सभी पूजा कमेटी को सुरक्षा के मद्देनजर बालु उपलब्ध कराएगी। बैठक में महासमिति के महामंत्री प्रभाष दास गुप्ता, कोषाध्यक्ष सतीश पांडेय, आलोक राज सहित विभिन्न पूजा कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल थे।
Comments are closed.