टैंकर से टकरायी इनोवा, नौ घायलों में तीन की हालत गंभीर

City Post Live

टैंकर से टकरायी इनोवा, नौ घायलों में तीन की हालत गंभीर

सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: झारखंड के कोडरमा थाना क्षेत्र के नोवामाइल घाटी के पास गैस टैंकर और इनोवा में टक्कर होने से नौ लोग घायल हो गये घायलों में तीन की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है घटना रविवार की हैबताया जाता है कि सभी इनोवा में सवार होकर हजारीबाग से बिहार शरीफ (बिहार) जा रहे थे। इसी दौरान नोवामाइल घाटी के पास गैस टैंकर से इनोवा की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिससे इनोवा सवार अमित राजकुणाल रंजनराजू यादवरॉकी यादवविशाल कुमारछोटू यादवमिथिलेश कुमारबंटी कुमार और अजय कुमार घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही कोडरमा पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया जहां सभी का इलाज चल रहा है

Share This Article