टैंकर से टकरायी इनोवा, नौ घायलों में तीन की हालत गंभीर
सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: झारखंड के कोडरमा थाना क्षेत्र के नोवामाइल घाटी के पास गैस टैंकर और इनोवा में टक्कर होने से नौ लोग घायल हो गये। घायलों में तीन की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। घटना रविवार की है। बताया जाता है कि सभी इनोवा में सवार होकर हजारीबाग से बिहार शरीफ (बिहार) जा रहे थे। इसी दौरान नोवामाइल घाटी के पास गैस टैंकर से इनोवा की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिससे इनोवा सवार अमित राज, कुणाल रंजन, राजू यादव, रॉकी यादव, विशाल कुमार, छोटू यादव, मिथिलेश कुमार, बंटी कुमार और अजय कुमार घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही कोडरमा पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां सभी का इलाज चल रहा है।