कर्नाटक की सियासत पर भड़की मीसा भारती,ट्वीट कर बीजेपी पर साधा निशाना

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : कर्नाटक में हाई- वोल्टेज ड्रामा ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है| सभी विपक्षी नेता मोदी सरकार को घेरने में लगी हुई है| एक के बाद एक ट्वीट कर सभी नेता बीजेपी सरकार पर हमला कर रही है| एक तरफ जहाँ जहाँ राहुल गाँधी ने अमित शाह पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया तो वहीँ दूसरी और बिहार में तेजस्वी यादव ने सरकार बनाने का मौका देने की मांग को लेकर राज्यपाल से  शुक्रवार को मिलेगें का ऐलान कर दिया है| अब इस मुद्दे पर मीसा भारती ने भी बीजेपी को आड़े हाथ लिया है| मीसा ने ट्वीट कर कहा कि – “यह क्रूरता है जो नागरिकों को अपना काम छोड़, सुरक्षा को ताक पर रख,धूप-बरसात में घण्टों इंतज़ार कर मतदान करने को कहा जाता है. क्यों नहीं चुपचाप केंद्र के निर्देशानुसार राज्यपाल अपने मनपसंद नेता को मुख्यमंत्री बन सरकार बनाने को कह देते? इस महगे नाटक से मतदाताओं को बचाया जाना चाहिए”

मीसा भारती ने अपने इस ट्वीट से केंद्र सरकार और कर्नाटक के राज्यपाल पर जमकर निशाना साधा है| गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने भी इस से पहले ट्वीट कर केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि  बिहार में भी राष्ट्रीय जनता दल सबसे पार्टी है लेकिन गवर्नर ने हमें मौका न देकर नीतीश की पार्टी जेडीयू और बीजेपी को दे दी इसलिए हमें भी   सरकार बनाने का मौका मिलना चाहिए|

Share This Article