आरजेडी विधायक भाई विरेन्द्र का दावा-‘टूटेगी जेडीयू, ग्रीन सिग्नल मिलते हीं राजद ज्वाइन कर लेंगे विधायक’

City Post Live - Desk

आरजेडी विधायक भाई विरेन्द्र का दावा-‘टूटेगी जेडीयू, ग्रीन सिग्नल मिलते हीं राजद ज्वाइन कर लेंगे विधायक’

सिटी पोस्ट लाइवः आरजेडी विधायक भाई विरेन्द्र ने दावा किया है कि बहुत जल्द जेडीयू में टूट होने वाली है। जेडीयू के कई विधायक आरजेडी के सम्पर्क में हैं और इशारा मिलते हीं वे आरजेडी ज्वाईन कर लेंगे। हांलाकि दो दिन पहले तक आरजेडी में टूट का दावा किया जा रहा था। आरजेडी विधायक महेश्वर यादव ने कहा था कि आरजेडी के 80 प्रतिशत विधायक उनके साथ हैं और वे एक गुट बनाकर नीतीश कुमार का समर्थन कर देंगे।

इस दावे के बाद बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता जयकुमार सिंह ने भी दावा किया कि आरजेडी के विधायक उनके सम्पर्क में हैं और वे नीतीश कुमार से प्रभावित हैं और वे जेडीयू ज्वाइन कर सकते हैं। इन दावों से अलग अब आरजेडी विधायक भाई विरेन्द्र ने दावा किया है कि आरजेडी नहीं जेडीयू में टूट होने वाली है। गुरुवार को सीवान पहुंचे भाई वीरेंद्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा,‘जेडीयू के दर्जनों विधायक हमारे संपर्क में है. मैं तेजस्वी यादव से जेडीयू के विधायकों को मिला चुका हूं. वो हमारे पार्टी में आने के लिए राजी हैं. वो सिर्फ इंतजार कर रहे हैं. कई विधायक मेरे तरफ से सिग्नल मिलते ही हमारी पार्टी में आ जाएंगे. ‘

आरजेडी विधायक ने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब है. प्रदेश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. साथ ही हत्या, सामूहिक बलात्कार, अपहरण आदि चरम सीमा पर है और नीतीश सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है.बता दें कि हाल ही में भाई वीरेंद्र ने कहा था कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन का चेहरा होंगे. तेजस्वी के नेतृत्व में ही महागठबंधन 2019 का उपचुनाव और 2020 का बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेगी.

Share This Article