महंगे पेट्रोल-डीजल के लिए रहें तैयार, कच्चा तेल 80 डॉलर के भी पार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव :  एक बार फिर कच्चे तेलों के भाव में वृद्धि से पेट्रोल और डीजल का मौजूदा दाम बढ़ने वाला है. जिससे आम लोगों की जेबों पर भारी असर पड़ेगा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल का भाव अब 80 डॉलर के पार चला गया है, जिससे तेल कंपनियों की लागत बढ़ेगी और वह इस लागत को ग्राहकों से वसूलने के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम और बढ़ा सकती है. बता दें अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमतों ने 80.14 डॉलर प्रति बैरल की ऊंचाई को छुआ है, मई के दौरान इसकी कीमतें 5 डॉलर से ज्यादा की तेजी आई है. सामान्य तौर पर कच्चे तेल की कीमतों में प्रति बैरल 1 डॉलर की बढ़ोतरी होने पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10-15 पैसे की बढ़ोतरी होती है. ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में और भी तेजी से इजाफा होने की आशंका बढ़ गई है.

Share This Article